सीमांत भटवाड़ी ब्लाक के पाला, सालंग व पिलंग गांव के ग्रामीणों को अब इलाज के लिए तहसील व जिला मुख्यालय का रुख नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने तीनों गांवों में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की स्वीकृति दे दी है।
जिले के सीमांत विकासखंड भटवाड़ी के दूरस्थ गांव पाला, सालंग व पिलंग गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति है। समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग से यहां स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की मांग की थी। भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने बताया कि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार मिल सके। इसके लिए विभाग से मांग की गई थी।