Tue. Apr 29th, 2025

चार पॉलीटेक्निक कॉलेज बनेंगे स्मार्ट

रुद्रपुर। जिले के काशीपुर, पंतनगर, शक्तिफार्म व खटीमा के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों को स्मार्ट बनाने के लिए जिला प्रशासन ने शासन से 33 करोड़ 20 लाख रुपये का बजट मांगा है। शासन से विभिन्न प्रस्तावों पर स्वीकृति मिली तो कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ ही कई सुविधाएं मिलेंगी उच्चशिक्षा विभाग की ओर से पीएम जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत जिले के चार पॉलीटेक्निक कॉलेजों में कई निर्माण कार्यों के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। काशीपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में तीन मंजिल भवन में छात्रों की सुविधा के लिए कृषि फार्म पावर लैब, स्मार्ट क्लास रूम, लैंग्वेज लैब व कॉमन रूम की स्थापना की जाएगी। पंतनगर पॉलीटेक्निक कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम, डिजिटल लाइब्रेरी, मल्टीपरपज हॉल, दिव्यांग छात्रों के लिए रैंप का निर्माण किया जाएगा। सितारगंज के शक्तिफार्म में स्थित पॉलीटेक्निक कालेज में सिक्योरिटी कक्ष का निर्माण, डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना, अग्निशमन यंत्रों की स्थापना, पार्किंग व स्मार्ट क्लास रूम बनेंगे। खटीमा में स्थित पॉलीटेक्निक कालेज में स्मार्ट क्लास रूम, सेमिनार हॉल, लैंग्वेज लैब, मल्टीपरपज हॉल, पुरुष व महिलाओं के लिए छात्रावास बनाया जाएगा। छात्रावास के निर्माण के बाद कालेज में दूरदराज से पढ़ने आने वाले छात्रों को रहने व खाने की सुविधा मिल सकेगी आईटीआई में महिला छात्रावास का निर्माण
रुद्रपुर। काशीपुर में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चार करोड़ रुपये की लागत से महिला छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। इसमें 50 छात्राओं के लिए बेड, कुर्सी, मेज व अन्य साज सज्जा की सामग्री लगाई जाएंगी। हॉस्टल के निर्माण से छात्राओं को रहने व खाने की सुविधा कालेज में ही मिल सकेगी। संवाद
जिले में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कॉलेजों में स्मार्ट क्लास रूम व कुछ कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी की भी स्थापना की जाएगी। कॉलेजों में नए निर्माण कार्यों के लिए करोड़ों रुपयों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे।

– विशाल मिश्रा, सीडीओ, ऊधमसिंह नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *