नैनीताल में दिन में चटख धूप, शाम को ठंड
नैनीताल। पिछले कई दिनों से प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के चलते कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं, वहीं नैनीताल और इसके आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में दिन भर तेज धूप खिलने से मौसम खुशगवार है। हालांकि सुबह और शाम को यहां भी अच्छी खासी ठंड है।
शुक्रवार को भी अन्य दिनों की ही तरह नैनीताल, भीमताल, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर आदि क्षेत्रों में सुबह से ही धूप खिली रही। अलबत्ता शाम होते होते यहां भी ठंड का प्रकोप शुरू हो गया। ठंड से बचने के लिए लोगों ने हीटर और ब्लोअर तो चलाए ही साथ ही अलाव का भी सहारा लिया।
नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में रात में पाला गिरने से सुबह-शाम खासी ठंड है। ठंड से बचने के लिए यहां पहुंच रहे सैलानी बाजार से गर्म कपड़ों की भी खरीदारी कर रहे हैं।
जीआईसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को नैनीताल का अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया