दो घंटे देरी से चली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस

जिला बिजनौर के अंतर्गत बिजनौर और बसी कीरतपुर के बीच रेलवे फाटक पर अंडर पास के निर्माण का काम चल रहा है। इस कारण रविवार को कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस दो घंटे देरी से दिल्ली के लिए रवाना हुई। सामान्य दिनों में जनशताब्दी एक्सप्रेस अपराह्न 3:55 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है।
सनेह रेलवे स्टेशन मास्टर कमल नेगी ने बताया कि बिजनौर और बसी कीरतपुर के बीच रेलवे के फाटक पर काफी समय से अंडर पास बनाए जाने का काम चल रहा है। इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। रविवार को अंडर पास पर गार्डर रखने का काम दोपहर 12:45 बजे से शाम 7:45 मिनट तक चला जिससे गजरौला और नजीबाबाद रेलवे लाइन पर छह घंटे का ब्लॉक रहा। कोटद्वार से वाया गजरौला होकर दिल्ली जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे देरी से चली