Fri. Nov 1st, 2024

स्याल्दे में 14 डाकघरों में दो दिन से लेनदेन ठप, 25 हजार से अधिक उपभोक्ता परेशान

स्याल्दे (अल्मोड़ा)। स्याल्दे ब्लॉक मुख्यालय स्थित उप डाकघर सहित क्षेत्र के 14 शाखा डाकघरों में दो दिन से कामकाज पूरी तरह ठप है, जिससे इन डाकघरों से जुड़े 25,000 से अधिक उपभोक्ता परेशान हैं। लोगों को अपनी जमा पूंजी भी नहीं मिल पा रही है। इंटरनेट ठप होने से यहां विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग सहित अन्य पेंशन भी अटक गई हैं।

स्याल्दे ब्लॉक के उप डाकघर को जोड़ने वाली ओएफसी 10 जनवरी को क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे इस डाकघर की इंटरनेट सेवा ठप हो गई। इंटरनेट सेवा धड़ाम होने से क्षेत्र के सभी 14 शाखा डाकघरों में कामकाज पूरी तरह ठप है। डाक विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि बीएसएनएल को सूचना देने के बाद भी इंटरनेट सेवा बहाल करने के प्रयास अब तक नहीं हुए, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
नहीं बंट पा रही महत्वपूर्ण डाक

स्याल्दे। डाकघर में इंटरनेट सेवा ठप रहने से महत्वपूर्ण डाक भी नहीं बंट पा रही है। दरअसल रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट सहित कई डाक इंटरनेट के बगैर नहीं बांटी जा सकती। ऐसे में इंटरनेट सेवा का साथ न मिलने से डाकघर में इस तरह की डाक डंप हो गई है और लोग परेशान हैं। संवाद
ओएफसी क्षतिग्रस्त होने से डाकघरों में इंटरनेट सेवा ठप है। इस संबंध में बीएसनएल को सूचना दी गई है। लेकिन अब तक इसे ठीक करने के प्रयास नहीं हुए। हमारे पास इंतजार के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। डाकघर में लेनदेन भी ठप है।

गोपाल सिंह भाकुनी, उप डाकपाल, डाकघर, स्याल्दे।
कोट- स्याल्दे डाकघर में इंटरनेट सेवा की खराबी की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।
आरके बिनवाल, डाक अधीक्षक, प्रधान डाकघर, अल्मोड़ा।
कोट-स्याल्दे में ओएफसी कटने की जानकारी नहीं है। मामले का पता कर जल्द व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।
संजय सिन्हा, उप मंडलीय अभियंता, बीएसएनएल, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *