Fri. Nov 1st, 2024

शहरी विकास मंत्री ने की नगर के विकास कार्यों के लिए 40 लाख की घोषणा

नगर पंचायत कीर्तिनगर के रामलीला मैदान में टिहरी जनक्रांति के अमर शहीदों की पुण्यतिथि पर विभिन्न विद्यालयों की आकर्षक झांकियों के साथ शहीद नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी चार दिवसीय स्मृति विकास मेले का रंगारंग आगाज हुआ। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मेले का उद्घाटन करते हुए नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 40 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही नगर पंचायत की स्मारिका का विमोचन किया।

बुधवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी व नगर पंचायत अध्यक्षा कैलाशी देवी जाखी ने तहसील परिसर में स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर पुष्प अर्पित किए जिसके बाद 11 जनवरी 1948 को कीर्तिनगर में सामंती शासन के विद्रोह के दौरान शहीद हुए टिहरी जनक्रांति के अमर शहीद नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया।

इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट और झांकी निकाली। झांकी के बाद धारा कीर्तन मंडली उफल्डा के मंगल गान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जौनसारी टीम की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में शहीद नागेंद्र सकलानी के परिजन विवेक सकलानी व मोलू भरदारी के परिजन दौलत राम नौटियाल को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभासद जगदंबा कुमांई, एसडीएम सोनिया पंत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम गोदियाल, सभासद दीपा देवी, विकास दुमागा, अजय रावत, पूर्व सभासद जय सिंह कठैत आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *