स्किल डवलपमेंट और नई शिक्षा नीति में खुलेंगे अवसर
एसएमजेएन कॉलेज और राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान हरिद्वार के बीच एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग) हुआ है। इससे स्किल डेवलपमेंट और नई शिक्षा नीति में युवाओं के लिए अवसर खुलेंगे।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रभारी निदेशक अनुराग कुमार ने बताया कि एमओयू से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण से प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे उनको सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। विद्यार्थी कौशल विकास से रोजगार भी स्थापित कर पाएंगे। वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डॅा. अखिलेश शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थियों को टेली, डीटीपी, ओलेवल, डिजीटल मार्केटिंग, मल्टी मीडिया ऐनीमेशन, साइबर सुरक्षा, वेब डिजाइनिंग जैसे व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक निखिल रंजन ने बताया कि विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारियों को भी व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी व प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि एमओयू में शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान के लिए भूमिका एवं सामाजिक विकास, उद्योग की विशेज्ञता के क्षेत्र में शोध, ट्रेनिंग एवं विकास, परामर्श एवं ज्ञान के क्षेत्र में, शोध एवं विकास तकनीकी, लेखांकन, वित्तीय विपणन, सामाजिक विज्ञान आदि के मध्य विकास के लिए किया गया है