डाक बंगले पर आईं दरारें हुईं चौड़ी, खाली कराया गया भवन

जोशीमठ में भूधंसाव एक बार फिर होने लगा है। अब डाक बंगले में आईं दरारें चौड़ी होने लगी हैं। इसके बाद से स्थानीय प्रशासन एक बार फिर चिंतित हो गया है। वहीं लोगों में भी दहशत है। डाकघर में दरारें कुछ दिन पहले पड़ी थीं, लेकिन अब दरारें चौड़ी होने लगी हैं। इसके बाद भवन को खाली कराया गया है।
सचिव आपदा प्रबंधन ने किया निरीक्षण
सचिव आपदा प्रबंधन डाॅ. रंजीत कुमार सिन्हा ने रविवार को जोशीमठ नगर क्षेत्र में पहुंचकर औली रोपवे, मनोहरबाग, शंकराचार्य मठ, जेपी कालोनी आदि भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
सचिव आपदा प्रबन्धन डा. रंजीत कुमार सिन्हा ने रविवार को जोशीमठ नगर क्षेत्र में पहुंचकर औली रोपवे, मनोहरबाग, शंकराचार्य मठ, जेपी कालोनी आदि भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ भू-वैज्ञानिक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे |
सचिव आपदा प्रबंधन ने औली रोपवे तथा शंकराचार्य मठ के निकट के क्षेत्र तथा घरों में पड़ी दरारों का निरीक्षण किया। सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मकानों मे पड़ी दरारों तथा भू-धंसाव के पैटर्न रूट की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने औली रोपवे के टावर पर दरारों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। डॉ सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को दरारों के पैटर्न तथा बढ़ोतरी की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा |