Wed. Nov 27th, 2024

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा, घातक गेंदबाज सिसांडा की हुई वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा कर दी गई। टीम में तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला की टीम वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टेम्बा बवूमा को कप्तान बनाया गया है। सीरीज साउथ अफ्रीका में 27 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें तीन वनडे खेले जाएंगे।

साउथ अफ्रीका टीम में 19 वर्षीय आक्रामक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल नहीं किया गया है। ब्रेविस साउथ अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टीम मैनेजमेंट की तरफ से दिए गए एक बयान में कहा गया है कि वह मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

मगाला एसए20 में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और इस सीजन के घरेलू वनडे कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद मगाला को पिछले साल टीम में शामिल नहीं किया गया था। वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए थे।

गौरतलब हो कि तेम्बा बवूमा टीम के कप्तान हैं। हालांकि यह माना जा रहा है कि नए कोचिंग सेट-अप के तहत टेस्ट और वनजे टीम के लिए अलग-अलग कप्तान की चर्चा चल रही है। सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए वनडे विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिहासे बहुत महत्वपूर्ण है। साउथ अफ्रीका को अभी इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ पांच मैच खेलने हैं, जिनमें से उन्हें तीन मैच जीतने हैं। अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो वह एकदिवसीय विश्व कप में सीधे क्वालीफाई कर जाएंगे। वहीं, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें जून में क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम।

तेम्बा बवूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), सिसांडा मगाला, केशव महाराज, यानेमन मलान, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, अनरिख नॉर्खिया, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान दर दुसें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *