Wed. Apr 30th, 2025

जहरीला धुआं फैला रहीं दो स्टील फैक्टरियां सील

भाबर क्षेत्र के जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार देर रात प्रशासन की टीम ने औचक निरीक्षण कर बिना चिमनियों के जहरीला धुआं फैला रही दो स्टील फैक्टरी सील कर दीं। प्रशासन के औचक निरीक्षण की सूचना पर कई फैक्टरी संचालक फैक्टरियां बंद कर आनन-फानन में भाग गए। इस कार्रवाई की सूचना जिलाधिकारी और उत्तराखंड राज्य पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूएसईसीपीसीबी) को भेज दी है। कोटद्वार तहसील प्रशासन ने यह कार्रवाई जन शिकायत मिलने पर डीएम पौड़ी के आदेश पर की है।

एसडीएम प्रमोद कुमार व तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि डीएम डाॅ. आशीष कुमार चौहान के निर्देश पर टीम शुक्रवार रात जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची। यहां बिना चिमनियों के लोहा गलाने वाली दो फैक्टरियों की भट्टियों में काम चल रहा था। पूरे क्षेत्र में जहरीला धुआं फैलने की शिकायत स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से की थी। टीम ने दो स्टील प्लांट सूमो स्टील और अमृत वर्षा स्टील को सील कर दिया गया।

बताया कि ये प्लांट यूएसईसीपीसीबी के मानकों का पालन नहीं कर रही थी। इससे पूर्व भी कई बार स्टील प्लांट संचालकों को मानकों के अनुसार ही प्लांट संचालन की हिदायत दी जा चुकी है। मानकों के विपरीत चल रही फैक्टरियों को निर्धारित उपकरण और चिमनी लगाने के बाद ही चलाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। प्रशासन की टीम के औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही फैक्टरी संचालकों में हड़कंप मच गया और कई संचालक अपनी फैक्टरियां आनन-फानन में बंद कर भाग गए। इस मौके पर कलालघाटी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार और सिडकुल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *