Wed. Nov 27th, 2024

छात्राओं के अभिभावकों के साथ पेरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित

 Meerut|कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में बीए तथा बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं के अभिभावकों के साथ पेरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित की गई।  मीटिंग के माध्यम से अभिभावकों ने कंसर्निंग सब्जेक्ट्स की शिक्षिकाओं से छात्राओं के अटेंडेंस, इंटरनल एग्जाम स्टेटस आदि के विषय में प्रश्न पूछे तथा जिज्ञासाओं को शांत किया। छात्राओं के बहुआयामी विकास एवं मूल्यांकन के निमित्त कॉलेज स्तर पर यह प्रयास (पैरंट्स टीचर मीटिंग) सफल रहा।   आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा के सम्मुख सादर स्मरण कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस  जयंती  मनाई गई। इसी क्रम में  छात्र कल्याण परिषद की ओर से ज़रूरत मंद कर्मचारी वर्ग (मेड्स) एवं छात्रायो को वस्त्र वितरण भी किया गया।   इससे कपड़ो का सदुपयोग होगा और जरूरतमंदों को मदद मिलेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य  ने कहा कि इस प्रयास से हम जरूरतमंद छात्राओं एवं मेड्स के लिए मदद की एक चेन बना सकते हैं, जो आगे चलकर महाविद्यालय के एक महत्वपूर्ण मूल्य इंटीग्रिटी को भी मजबूती प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *