Sat. Nov 16th, 2024

प्राइवेट ट्रेन ऑपरेशन:दूसरे चरण के लिए 16 कंपनियों के 102 आवेदन सही मिले, रेलवे जल्द मांग सकता है प्रस्ताव

रेल मंत्रालय को प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए 16 कंपनियों के 102 आवेदन सही मिले हैं। अब इन्हीं आवेदनों को अगले चरण की प्रक्रिया यानी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) में शामिल किया जाएगा। रेलवे को 12 क्लस्टर में 151 ट्रेनें चलाने के लिए कुल 120 आवेदन मिले थे। मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

30 हजार करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद

रेल नेटवर्क पर प्राइवेट ट्रेन के संचालन से करीब 30 हजार करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद जताई जा रही है। रेल चलाने के लिए प्राइवेट कंपनियों का चयन दो स्तरीय प्रक्रिया के जरिए होगा। पहली प्रक्रिया रिक्वेस्ट फॉर क्वालीफिकेशन (RFQ) और दूसरी प्रक्रिया रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) है। रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई 2020 को RFQ प्रकाशित किया था। सभी आवेदन 7 अक्टूबर 2020 को खोले गए थे। इसमें प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्रालय को शानदार रेस्पॉन्स मिला था।

इन कंपनियों ने किया आवेदन

प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए अरविंद एविएशन, BHEL, S.A, क्यूब हाईवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड, GMR हाईवेज, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC), IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड, L&T इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, मालेमपति पावर प्राइवेट लिमिटेड ने आवेदन किया है। अधिकांश कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई क्लस्टर में रेल चलाने की इच्छा जताई है।

2023 में शुरू हो सकती है प्राइवेट ट्रेन

भारतीय रेलवे की योजना 2023 से प्राइवेट ट्रेनों का संचालन शुरू करने की है। पहले फेस में 12 ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे के इंटरनल प्रोजेक्शन के मुताबिक, 2027 तक सभी 151 ट्रेनों के चलाए जाने की योजना है। प्राइवेट ट्रेनें 109 जोड़ी रूट पर चलाई जाएंगी।

ट्रेनें भारत में ही बनेंगी

रेलवे ने कहा है कि 70 फीसदी प्राइवेट ट्रेनें भारत में तैयार की जाएंगी। इन ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड के हिसाब से बनाया जाएगा। 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से यात्रा में 10% से 15% कम समय लगेगा, जबकि 160 किलोमीटर की स्पीड से 30% समय बचेगा। इनकी स्पीड मौजूदा समय में रेलवे की ओर से चलाई जा रहीं सबसे तेज ट्रेनों से भी ज्यादा होगी। हर ट्रेन में 16 कोच होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *