रुद्रपुर। सिडकुल के सेक्टर 11 में स्थित टाटा मोटर्स कंपनी और 1200 श्रमिकों के बीच श्रम विभाग में समझौता हो गया है। श्रमिकों के चार वर्षों के लिए कुल 13,800 रुपये वेतन बढ़ोतरी, 3,000 रुपये परफॉर्मेंस (प्रदर्शन) भत्ता समेत कई समझौते हुए हैं।
सहायक श्रमायुक्त के समक्ष टाटा मोटर्स कंपनी के अधिकारियों और टाटा मोटर्स लिमिटेड श्रमिक संघ के बीच शुक्रवार को समझौता हुआ। एएलसी प्रशांत कुमार ने बताया कि 1,200 स्थायी श्रमिकों के चार वर्षों के लिए वेतन में इजाफा किया गया है। इसमें पहले साल में 68 प्रतिशत, दूसरे में 16 प्रतिशत, तीसरे में 11 प्रतिशत, चौथे में पांच प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी की जाएगी।
बताया कि श्रमिकों का पहले हाउस रेंट भत्ता 6,175 रुपये मिलता था। इसे अब दो हजार रुपये बढ़ाकर 8,175 रुपये कर दिया गया है, जबकि बच्चे के लिए भत्ता दो हजार रुपये दिया जाएगा। बताया कि श्रमिकों को स्वास्थ्य भत्ता भी देय होगा, जबकि श्रमिकों को एक साल में 22 के बजाय 26 छुट्टियां दीं जाएंगी।
बताया कि श्रमिक की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को छह लाख के बजाय अब आठ लाख रुपये दिए जाएंगे। कंपनी की ओर से श्रमिकों को ऋण की भी सुविधा दी जाएगी। इस दौरान प्लांट हेड श्रीनाथ शर्मा, जीएम राजीव कुमार, डीजीएम हेमंत कुमार, टाटा मोटर्स श्रमिक संघ के अध्यक्ष नवीन जोशी, महामंत्री त्रिलोक कुमार आदि थे।