ब्रेकिंग(उत्तराखंड)यहां देर रात्रि हो गया बड़ा अग्निकांड.शॉर्ट सर्किट के चलते मकान में लगी आग. मकान जलकर राख. प्रशासनिक अमला मौके पर ।

उत्तराखंड में सर्दियों के समय में सबसे अधिक शार्ट सर्किट के चलते अग्निकांड की घटनाएं बढ़ रही है ताजा मामला उत्तरकाशी जनपद के तहसील बड़कोट का है जहां एक मकान में दो बुधवार को देर रात्रि करीब 1:00 बजे के आसपास आग लगने से मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक अग्निकांड में मकान जलकर राख हो गया घटना की सूचना प्रशासनिक स्तर पर पहुंचा दिया गया घटना में वर्तमान समय में क्या स्थिति है देर रात्रि होने के चलते सूचनाओं का आदान प्रदान नहीं हो पाया।
बताया जा रहा है कि तहसील बड़कोट के अंतर्गत ग्राम सभा राना में शॉर्ट सर्किट होने के कारण एक मकान पर आग लगने की सूचना है उक्त स्थान हेतु पुलिस टीम तथा फायर सर्विस बड़कोट रवाना हो चुकी है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है