एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आशु ने रविवार को जगरेब ओपन रैंकिंग सीरीज के समापन के दिन ग्रीको-रोमन वर्ग में भारत के लिए 67 किग्रा में कांस्य पदक जीता। 23 वर्षीय पहलवान ने लिथुआनिया के एडोमास ग्रिगलियुनास को 5-0 से हराकर भारत की तालिका में दूसरा कांस्य पदक जोड़ा।
अंडर -23 विश्व चैंपियन, फ्रीस्टाइल पहलवान अमन सहरावत ने शुरुआती दिन पुरुषों की 57 किग्रा कांस्य पदक जीता था। क्वालिफिकेशन राउंड में ईरान के रेजा महदी अब्बासी को 9-0 से हारने वाले आशु ने रेपेचेज मुकाबलों में जोरदार वापसी करते हुए हंगरी के एडम फोइलेक को 8-0 से हराया और फिर नॉर्वे के हावर्ड जोर्जेंसन को 9-0 से हराकर पदक दौर में जगह बनाई।