कौशल प्रशिक्षण:इलेक्ट्रिशियन कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ
जैसलमेर लोहारकी में संभव फाउंडेशन की ओर से इलेक्ट्रिशियन व पापड़ मेकिंग के लिए सोमवार को कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। सेंटर मैनेजर प्रमिला चौधरी ने बताया कि टाटा पावर के मैनेजर भगतसिंह ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर पर 25 बच्चे इलेक्ट्रिशियन के और 60 महिलाएं पापड़ मेकिंग का कोर्स करेंगे। यह कोर्स तीन महीने तक चलेगा। अरूण तोमर, कालूराम, महेंद्र शर्मा इलेक्ट्रिशियन व पापङ मेकिंग के लिए महिलाओं का चयन किया।