दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर में अराजक लोगों ने मूर्ति खंडित की

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां नरपतपुर स्थित खपड़िया बाबा आश्रम के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान प्रतिमा अराजक तत्वों ने खंडित कर दी। साथ ही, शिवलिंग और नंदी जी को उखाड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे के आसपास कुछ अराजक लोगों ने यह किया है। इसे लेकर आस-पास के लोगों में बेहद गुस्सा है। पूरे एरिया में तनाव की स्थिति बनी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से शरारती लोगों की पहचान की जाएगी। साथ ही, मंदिर में नई मूर्तियां और शिवलिंग की तत्काल स्थापना की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, नरपतपुर निवासी सीताराम यादव आज तड़के दर्शन करने पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। तब तक काफी भीड़ जुट गई।