कोहरे और सर्द हवा से लुढ़का 4 डिग्री पारा:अच्छी धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज

फतेहपुर शेखावाटी। कस्बे में सर्द हवा के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। तीन दिनों तक मौसम में स्थिरता होने के बाद मंगलवार सुबह क्षेत्र में हल्का कोहरा तथा रात्रि को ओस गिरने की वजह से बुधवार सुबह के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, अब मौसम बदलने के साथ दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर में 24.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो तापमान मे इतनी बढ़ोतरी फरवरी के लास्ट सप्ताह में दर्ज की जाती है।
कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के मौसम विशेषज्ञ डॉ. के सी वर्मा ने बताया कि मंगलवार को कोहरे और हल्की सर्द हवा के चलने के से तापमान में गिरावट हुई है, लेकिन अब आसमान में अच्छी धूप निकलने के साथ सर्दी का असर कम होगा। जहां एक तरफ सप्ताह भर पहले आसपास के क्षेत्र में बारिश होने के बाद घना कोहरा और मावठ से लोगों को सर्दी सामना करना पड़ रहा था तो वहीं अब अचानक बदले मौसम ने एक साथ ही लोगों को गर्मी का एहसास भी करवा दिया है।
मंगलवार सुबह हल्की ठंड होने के बाद दिनभर कस्बे में आसमान साफ रहा तथा तेज धूप रही। जिससे लोगों को अपने गरम कपड़े तक उतारने पड़े तो वही कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में रात और सुबह दोनों समय तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। दिन भर अच्छी धूप निकलेगी कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर में अगर पिछले 7 दिनों के तापमान की बात करें तो गुरुवार 2 फरवरी को 2.0 डिग्री, शुक्रवार को 3.0 डिग्री, शनिवार 4 फरवरी को 5.5 डिग्री, रविवार 5 फरवरी को 5.3 डिग्री, सोमवार 6 जनवरी तापमान 10.5 डिग्री, मंगलवार को तापमान 8.3 डिग्री के मुकाबले बुधवार में तापमान 4 डिग्री की गिरावट के साथ 4.3 डिग्री दर्ज किया गया।