Sun. Nov 24th, 2024

गैब्रिएल की तीन साल बाद वेस्टइंडीज टीम में वापसी

सेंट जोंस। तेज गेंदबाज शेनन गैब्रिएल की तीन साल बाद वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है। गैब्रिएल को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैच की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है। गैब्रिएल 2019 विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज की ओर से पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे। गैब्रिएल के पास इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर इस साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा अवसर है। वहीं तेज गेंदबाज जेडन सील्स घुटने की सर्जरी के कारण टीम में शामिल नहीं किये गये हैं। एंडरसन फिलिप ने चोट से उबरने के बाद ट्रेनिंग शुरू की है पर वह भी मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ओबेद मैकॉय को टी20 टीम में शामिल हैं पर वह भी पूरी तरह से फिट होने पर ही खेलेंगे। एकदिवसीय श्रृंखला 16 से 21 मार्च और टी20 श्रृंखला 25 से 28 मार्च तक खेली जाएगी। यह नए एकदिवसीय कप्तान शाई होप और टी20 कप्तान रोवमैन पावेल के नेतृत्व में पहली श्रृंखला होंगी।
टीम इस प्रकार हैं :
वेस्टइंडीज एकदिवसीय टीम : शाई होप (कप्तान), शामरा ब्रूक्स, यानिक कारिया, केसी कार्टी, रोस्टन चेस, शेनन गैब्रिएल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पावेल, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ।
वेस्टइंडीज टी20 टीम : रोवमैन पावेल, शामरा ब्रूक्स, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कोटरेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed