मुझे कोई हड़बड़ी नहीं.. CM बनने को लेकर तेजस्वी यादव का जवाब, महागठबंधन पर बोले- कहीं कोई दिक्कत नहीं है
पटना, बिहार में सत्ता की कमान भले ही नीतीश कुमार के हाथों में हो, लेकिन राजनीति का बाजार तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार बनाने को लेकर गर्म है। जदयू द्वारा तेजस्वी यादव को नेतृत्व सौंपने की बात पर उपेंद्र कुशवाहा भी पार्टी को अलविदा कह गए। इन सब के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री बनने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है।
नीतीश कुमार अभी सक्षम, 2025 दूर की बात
वहीं, ललन सिंह के ताजा बयान पर भी तेजस्वी यादव ने खुलकर अपनी बात रखी। जब उनके पूछा गया कि ललन सिंह कह रहे हैं कि 2025 में सीएम के चेहरे का चुनाव अभी नहीं हुआ है, तो तेजस्वी ने कहा कि इसमें गलत क्या है। 2025 दूर की बात है। नीतीश कुमार में अभी क्षमता है। यही हम भी कह रहे हैं।
वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी द्वारा उनके बेटे संतोष कुमार सुमन को सीएम बनाने की बात पर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि सबकी अपनी इच्छा होती है। कौन पिता अपने बेटे की तरक्की नहीं चाहता है। वो चाहते हैं कि उनका बेटा सीएम बने तो अच्छी बात है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।