हाईवे पर गिरा पेड़, आवाजाही रही ठप
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-कौसानी-बागेश्वर हाईवे पर लक्ष्मेश्वर तिराहे के पास एक पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि कोई वाहन या व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पेड़ गिरने से हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई।
मंगलवार देर शाम को अल्मोड़ा-कौसानी-बागेश्वर हाईवे पर पेड़ गिरने से आवाजाही ठप हो गई। पेड़ से बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास के हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही और यात्रियों को वाहन में बैठकर आवाजाही सुचारू होने का इंतजार करना पड़ा।
सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि घटनास्थल के आसपास आग लगी हुई है। आग ने पेड़ को अपनी चपेट में ले लिया था जिसके चलते पेड़ गिर गया। राहत की बात यह है कि पेड़ या बिजली के खंभे की चपेट में कोई वाहन नहीं आया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर व पुलिस कर्मियों ने पेड़ को काटकर हाईवे से हटाया। तब जाकर आवाजाही शुरू हुई और यात्रियों ने राहत की सांस ली। वहीं यूपीसीएल ने पोल ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल की