जैंती में खाई में गिरा वाहन, छह घायल
जैंती (अल्मोड़ा)। जैंती-भनोली सड़क पर जाख के पास एक मैक्स सड़क से 150 मीटर नीचे खाई गिर गई। इस घटना में चालक सहित छह लोग घायल हो गए जिन्हें सीएचसी ले जाया गया।
मैक्स यूके 03टीए 0878 बुधवार सुबह हल्द्वानी से जैंती बाराकोट जा रही थी कि जैंती से तीन किमी दूर जाख के पास यह 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में चालक दीपक सिंह, उसके पिता लाल सिंह, उसमें सवार खड़ियानौली (कुमालसों) निवासी हंसा देवी पत्नी घनश्याम सिंह राणा और उनके पुत्र गौरव सिंह, पुभाऊं निवासी ज्योति नेगी पत्नी जगदीश सिंह, सीम निवासी धरम सिंह पुुत्र धन सिंह घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस सेवा 108 की मदद से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। चालक ने बताया कि वाहन का एक्सल टूटने से यह घटना हुई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव वर्मा ने बताया कि सभी घायलों का उपचार चल रहा है।
घायलों के लिए देवदूत बने गोपाल और लक्ष्मी
जैंती। ग्राम दाड़िमी निवासी गोपाल सिंह बोरा, गणाऊं निवासी लक्ष्मी दत्त भट्ट घायलों के लिए देवदूत बने। लक्ष्मी अपनी बहू को उपचार के लिए गोपाल सिंह बोरा के वाहन से अस्पताल की तरफ आ रहे थे। उन्होंने जाख के पास खाई में गिरा वाहन देखा। इन सभी ने घायलों को खाई से निकाल कर अपने वाहन से उन्हें अस्पताल की ओर ले गए। रास्ते में मिली 108 एंबुलेंस सेवा में घायलों को शिफ्ट किया गया। संवाद
तहसीलदार, पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल पहुंच गए अस्पताल
जैंती। सूचना मिलने पर तहसीलदार नवीन लाल वर्मा, पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार घटनास्थल की तरफ रवाना हुए लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया। इसके बाद वे अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।