गंदगी मिलने पर बीडीओ पर जुर्माना
भीमताल (नैनीताल)। सीडीओ बृहस्पतिवार को भीमताल ब्लॉक कार्यालय और पदमपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों जगह गंदगी देख सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए ब्लॉक कार्यालय में बीडीओ और पदमपुरी सीएचसी में डॉक्टर को कड़ी फटकार लगाई। भीमताल नगर पंचायत के ईओ विजय बिष्ट को मौके पर बुलाकर बीडीओ पर एक हजार रुपये जुर्माना भी लगाया।
सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह उन्होंने भीमताल कार्यालय का निरीक्षण किया तो परिसर में जगह-जगह कूड़े और गुटखे के पैकेट मिले। सूचना पट्ट पर पूर्व में रहे डीडीओ और बीडीओ का नाम मिला। इस पर बीडीओ को फटकार लगाते हुए तत्काल सूचना पट्ट से नाम बदलकर संबंधित अधिकारियों का नाम लिखने के निर्देश दिए। सीडीओ ने बताया कि कृषि विभाग में मिली कमियां दुरुस्त कराने को कहा है। सीडीओ ने शाम 3.30 बजे पदमपुरी सीएचसी का निरीक्षण किया तो वहां पर्ची काउंटर पर कोई भी कर्मचारी नहीं मिला। अस्पताल में जगह-जगह गंदगी मिलने, बेड शीट के गंदे होने, दवाओं के नहीं होने और आपातकालीन सेवा के ठप होने पर नाराजगी जाहिर की। सीडीओ ने बताया कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर नींद से उठकर मौके पर पहुंचे और 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात होने की बात कहते रहे। कहा कि अस्पताल में लंबे समय से खराब एंबुलेंस खड़ी है जिसका निस्तारण नहीं किया जा रहा। सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने सीएमओ को फोन कर पदमपुरी सीएचसी में गंदगी मिलने और आपातकालीन व्यवस्थाओं के ठप होने पर संबंधित डॉक्टरों से जवाब तलब कर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा प्रबंधन समिति के माध्यम से अस्पतालों को दी जाने वाली धनराशि के खर्च को लेकर भी स्पष्टीकरण मांगा है