आढ़त बाजार रोड के चौड़ीकरण के लिए सर्वे शुरू
आढ़त बाजार को पटेलनगर में स्थानांतरित करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं, आढ़त बाजार रोड के चौड़ीकरण प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी सोनिका ने एडीएम फाइनेंस रामजीशरण शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर सर्वे शुरू करा दिया है।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन, लोनिवि एवं नगर निगम की टीमें सर्वे के लिए बनी कमेटी में शामिल हैं। सोमवार सुबह जिलाधिकारी ने आढ़त बाजार के चौड़ीकरण और शिफ्टिंग को लेकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यापारियों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा।कमेटी के अनुसार सहारनपुर चौक से लेकर रेलवे स्टेशन होकर घंटाघर को जाने वाले मार्ग का सर्वे कार्य शुरू कराया गया है, इसी मार्ग पर बीच में आढ़त मंडी भी पड़ती है।
यह रोड 16 से 18 मीटर तक चौड़ा है। कहीं, यह बॉटलनेक की तरह है, तो कई स्थानों पर इसकी चौड़ाई 18 मीटर तक है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए इस रोड को 24 मीटर चौड़ा किया जाएगा। सड़क के दोनों ओर डेढ़ मीटर चौड़े नाले हैं। इन्हें भी पीछे की ओर शिफ्ट किया जाएगा।
शिफ्टिंग के साथ ही होगा मार्ग का चौड़ीकरण
डीएम सोनिका ने कहा कि आढ़त बाजार को शिफ्ट करने और रोड को चौड़ा करने का काम एक साथ चलेगा। ताकि, दोनों प्रोजेक्टों को कम से कम समय में एक साथ पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद डीपीआर और इस्टीमेट बनाकर चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा।
अन्य विकल्प भी खुले रहेंगे
अभी प्रशासन की ओर से नई आढ़त मंडी के लिए प्रस्तावित की गई भूमि का सर्वे नहीं किया गया है, इसका निरीक्षण डीएम और कमेटी के सदस्य जल्द करेंगे। हालांकि, डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि पटेलनगर के अलावा भी कुछ विकल्पों को खुला रखेंगे। ताकि, कोई अवरोध आने पर इन विकल्पों पर भी विचार किया जा सके।
पहले स्मार्ट सिटी कर चुका सर्वे
यह पहला मौका नहीं है, जब इस रोड के चौड़ीकरण को लेकर सर्वे किया जा रहा है। इससे पहले स्मार्ट सिटी की सिटीज योजना में इस रोड को चौड़ा कर स्मार्ट बनाने के लिए चयनित किया गया था। इस रोड पर सड़क के दोनों ओर चौड़ीकरण की संभावना कम थी, भूमि अधिग्रहित कर मुआवजा देना स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में शामिल नहीं था, इसलिए इस रोड पर काम शुरू नहीं किया जा सका। अब प्रशासन ने नए सिरे से कार्ययोजना बनाकर इस रोड के चौड़ीकरण के लिए सर्वे शुरू कराया है