एलिसा हीली को कप्तान बनाना फायदेमंद, पेरी और तहलिया भी दिला सकती हैं अच्छे अंक
महिला प्रीमियर लीग का 13वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच है। बैंगलोर की टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है। वहीं, यूपी का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा नहीं रहा है और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस टीम को यह मुकाबला जीतना जरूरी है। इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला यूपी ने 10 विकेट के अंतर से जीता था। ऐसे में यह टीम पिछला प्रदर्शन दोहराना चाहेगी। वहीं, आरसीबी की कोशिश पहली जीत हासिल करने की होगी।
यूपी की कप्तान एलिसा हीली और आरसीबी की एलिस पेरी इस मैच में अच्छे अंक दिला सकती हैं। इसके अलावा यूपी की तहलिया मैकग्राथ और सोफी एक्लेस्टन पर भी भरोसा जताया जा सकता है।
फैंटेसी-11 के सिलेक्शन की बात करें तो डीवाई पाटील स्टेडियम की पिच सपाट होगी और बल्लेबाज ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मुकाबले के लिए प्लेइंग कंडीशंस कैसे होंगे और कौन-कौन से खिलाड़ी फैंटेसी गेम में ज्यादा पॉइंट दिला सकते हैं।
विकेटकीपर
इस मैच में यूपी के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कप्तान एलिसा हीली संभाल रही हैं। वहीं, आरसीबी के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋचा घोष के कंधों पर होगी। एलिसा हीली इस टूर्नामेंट में अच्छी लय में रही हैं और उन पर दावं लगाया जा सकता है। वहीं, ऋचा घोष अब तक पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाई हैं। घोष काफी नीच बल्लेबाजी के लिए आती हैं और उनके लिए बड़ी पारी खेलना मुश्किल होता है। इस वजह से आप एलिसा हीली को अपनी टीम में चुन सकते हैं।
बल्लेबाज
आप अपनी टीम में तीन या चार बल्लेबाजों को शामिल कर सकते हैं। यूपी की टीम ऑलराउंडर खिलाड़ी ज्यादा हैं। वहीं, बल्लेबाज आरसीबी के पास ज्यादा हैं, ऐसे में आप आरसीबी के बल्लेबाजों पर दांव लगा सकते हैं। स्मृति मंधाना, दीहर नाइट और सोफी डिवाइन को अपनी टीम में रख सकते हैं। ये तीनों ही बड़ी खिलाड़ी हैं और कोई भी इस मैच में बड़ी पारी खेल सकती हैं।
ऑलराउंडर्स
दोनों टीमों में ऑलराउंडर्स की भरमार है, इस वजह से आपको कम से कम तीन ऑलराउंडर अपनी टीम में रखने चाहिए। यूपी की तहलिया मैकग्रा और दीप्ति शर्मा को टीम में शामिल करना फायदेमंद होगा। वहीं, आरसीबी की एलिस पेरी को टीम से बाहर रखना बड़ी गलती हो सकती है। आप इन तीनों खिलाड़ियों को अपनी टीम में ले सकते हैं।
गेंदबाज
मुंबई की पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार होती है। इस मैदान पर साइका इशाक जैसी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में आप सोफी एक्लेस्टन और मेगन शूट को अपनी टीम में रख सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी नियंत्रण के साथ गेंदबाजी करती हैं और विकेट लेने में माहिर हैं। इन दोनों के अलावा श्रेयांका पाटिल को टीम में रखना फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि वह गेंद के अलावा बल्ले के साथ भी उपयोगी पारियां खेल सकती हैं