पाटन में परिवहन विभाग का धरपकड़ अभियान:10 वाहनों पर कार्रवाई कर लगाया 4 लाख रुपए का जुर्माना, 31 तक चलेगा अभियान
पाटन क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग का धरपकड़ अभियान जारी है। मंगलवार रात्रि को धरपकड़ अभियान के तहत परिवहन विभाग ने 10 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए करीब 4 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है।
परिवहन उप निरीक्षक रोबिन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में 31 मार्च तक ओवरलोड वाहनों के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान चल रहा है। जिसके तहत क्षमता से अधिक वजन का परिवहन व गलत पासिंग तथा माल को बिना तिरपाल किए ले जाने पर कार्रवाई की जा रही है।
आज पाटन क्षेत्र में जांच के दौरान कुल 10 वाहनों के चालान किए गए हैं जिन पर करीब चार लाख रुपए का जुर्माना लगा कर चार वाहनों को जब्त कर पाटन थाने में खड़ा किया है।
आरटीओ ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ धरपकड़ अभियान निरंतर जारी रहेगा। वहीं व्यवसायिक वाहनों का वार्षिक कर जमा करवाने की कल 15 मार्च को लास्ट डेट है। इसके बाद 1.5% का जुर्माना वसूल किया जाएगा।
साथ ही ई रवन्ना में ब्लैक लिस्टेड किए गए वाहन तथा 31 मार्च 2022 तक के बकाया टैक्स के लिए एमनेस्टी स्कीम चल रही है। जिसकी लास्ट डेट 31 मार्च है। निर्धारित तारीख तक वाहन स्वामी इस योजना का लाभ उठाएं।