प्रदेश की तस्वीर सवारेंगे युवा शोधार्थी : डॉ. कुमार
पंतनगर। उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद् (बायोटेक) का हल्दी में आयोजित दो दिनी बायोटेक्नोलॉजी कॉनक्लेव बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ। युवाओं को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि युवा शोधार्थी ही इस प्रदेश की तस्वीर संवारेंगे।
इस मौके पर डीआरडीओ की संस्था डिबेर और बायोटेक विभाग हल्दी के बीच उत्तराखंड के हित व उत्थान के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर संस्थान की वैज्ञानिक डॉ. कंचन कार्की की पुस्तक वूमन हेल्थ एंड डिजीज ए चैलेंज का विमोचन भी किया गया। वहां पर पंतनगर विवि के पशु विज्ञान महाविद्यालय के डीन डॉ. एसपी सिंह, डॉ. केपी रावरेकर, डॉ. वीना पांडे, विषय विशेषज्ञ डॉ. शिव कुमार, डॉ. मणिंद्र मोहन, डॉ. साक्षी पैन्यूली आदि थीं।