Wed. Nov 6th, 2024

ऑक्सीजन प्लांट की कमान पीआरडी जवानों के हाथ

रुद्रपुर। कोरोना महामारी के दौरान भर्ती 102 आउटसोर्स कर्मियों का 15 मार्च को अनुबंध समाप्त होने से जिले के ऑक्सीजन प्लांट का संचालन प्रभावित हो रहा है। कुछ ऑक्सीजन प्लांट में टेक्नीशियन के स्थान पर पीआरडी जवानों को तैनात किया गया है, जबकि कुछ में दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के टेक्नीशियन को आउटसोर्स से रखा गया था। अनुबंध के नवीनीकरण के बाद ही उनकी दोबारा नियुक्ति हो सकेगी। ऑक्सीजन प्लांट के दोनों टेक्नीशियन की नौकरी का अनुबंध समाप्त होने पर उनके स्थान पर दो पीआरडी जवानों की शिफ्टिंग में ड्यूटी लगाई गई है।
इनसेट
ऑक्सीजन प्लांट में कार्यरत टेक्नीशियनों का इससे पूर्व पिछले वर्ष भी अनुबंध खत्म हुआ था। उस अवधि में पीआरडी जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया था। अब दोबारा अनुबंध खत्म होने पर फिर से पीआरडी जवानों को ऑक्सीजन प्लांट पर तैनात किया गया है। टेक्नीशियन की नौकरी का अनुबंध बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य निदेशालय को पत्र गया है।

– डॉ. आरके सिन्हा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, रुद्रपुर जिला अस्पताल
काशीपुर प्लांट के संविदा ऑपरेटर की नौकरी भी 31 मार्च तक

काशीपुर। एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में कोरोना काल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था। अस्पताल के 100 बेड के अलावा ह्रदय रोग विभाग और चार बेड के आईसीयू वार्ड, इमरजेंसी में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाई गई थी। यहां कोरोना काल में दौरान संविदा पर ऑपरेटर रखा गया था। उसकी 31 मार्च 2023 को सेवा समाप्त हो रही है। ऑक्सीजन प्लांट के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव पुनेठा ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट चल रहा है।

बाजपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना वर्ष 2021 की गई थी। ऑक्सीजन प्लांट में ऑपरेटर नहीं है। उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। सीएमएस डॉ. पंकज माथुर ने बताया अस्पताल के 30 बैड तक ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाई हुई है।

जसपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट लगा है। सही हालत में है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचके शर्मा ने बताया इसको चलाने के लिए अलग से ऑपरेटर नहीं है। अस्पताल का वार्ड ब्वाॅय ही इसे चलाता है।

गदरपुर। सीएचसी प्रभारी डॉ संजीव सरना ने बताया कि अस्पताल में 14 बड़े और 10 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर हैं। आपातकालीन स्थिति में सीएचसी में 31 बेड़ की व्यवस्था है।

सितारगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ऑक्सीजन प्लांट अभी चल रहा है। अस्पताल में करीब 30 से बेड में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। प्लांट संचालन के लिए अस्पताल के स्टाफ को हो प्रशिक्षित किया गया था। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अभिलाषा पांडेय ने बताया कि गर्मी शुरू होने के साथ ही वायरल कर मरीज बढ़े हैं। ऑक्सीजन प्लांट को जरूरत पर ही चलाया जाता है।

जिले के अस्पतालों ऑक्सीजन का उत्पादन
ऑक्सीजन प्लांट — उत्पादन क्षमता (इकाई एलपीएम में)
रुद्रपुर जिला अस्पताल — 300
काशीपुर उप जिला अस्पताल — 500
खटीमा उप जिला अस्पताल — 1000
बाजपुर उप जिला अस्पताल — 500
सीएचसी किच्छा — 500
सीएचसी सितारगंज — 250
सीएचसी नानकमत्ता — 100
सीएचसी गदरपुर– 200
सीएचसी जसपुर -200

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *