स्वास्थ्य विभाग में बनेंगे 4 नए ब्लाॅक:स्वास्थ्य विभाग के अंतरगत चार नेछवा, पलसाना, अजीतगढ़ और पाटन, बनेंगे ब्लॉक, 24 पद स्वीकृत

सीकर जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतरगत चार नए ब्लाॅक बनाए जाएंगे। इनमें नेछवा, पलसाना, अजीतगढ़ और पाटन शामिल हाेंगे। इसके बाद जिले में ब्लाॅकाें की संख्या बढ़कर 12 हाे जाएगी। राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है। चाराें ब्लाॅकाें में 24 पद स्वीकृत कर दिए गए जिनमें बीसीएमओ, सहायक लेखाधिकारी और मंत्रालयिक स्टाफ के पद शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग ने नए ब्लाॅकों के कार्य क्षेत्र के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद चाराें ब्लाॅकाें में बीसीएमओ का पदस्थापन हाेगा और सहायक लेखाधिकारी की िनयुक्ति की जाएगी। नेछवा में लक्ष्मणगढ़ ब्लाॅक के उप स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी और सीएचसी को शामिल किया जाएगा। पाटन में नीमकाथाना ब्लाॅक के स्वास्थ्य केंद्र शामिल हाेंगे।
पलसाना में दांतारामगढ़ ब्लाॅक के स्वास्थ्य केंद्र शिफ्ट किए जाएंगे। अजीतगढ़ में श्रीमाधाेपुर ब्लाॅक के स्वास्थ्य केंद्र शामिल हाेंगे। आगामी वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य विभाग नए निर्धारित ब्लाॅकाें के मुताबिक कामकाज शुरू करेगी। विभागीय याेजनाओं की माॅनिटरिंग और समीक्षा भी जिले में 12 ब्लाॅक मानकर की जाएगी