IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स को लग सकता बड़ा झटका, मुकेश चौधरी के आईपीएल में खेलने पर संदेह
Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है लेकिन उससे पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से बाहर होने का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है. अब चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगने की उम्मीद जताई जा रहा है, जिसमें पिछले सीजन में अपनी गेंदबाजी से सबसे प्रभावित करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी के इस सीजन में खेलने की काफी कम उम्मीद जती जा रही है.
काशी विश्वनाथन ने अपने बयान में कहा कि हम मुकेश को लेकर इंतजार जरूर कर रहे हैं, लेकिन हमें उनको लेकर काफी कम उम्मीद है कि वह इस सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे. वह पिछले सीजन में हमारी टीम के प्रमुख गेंदबाज थे और यह हमारे लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि शायद वह इस सीजन में खेलते हुए नहीं दिखाई दें.
मुकेश चौधरी फिलहाल इस समय NCA में
मुकेश चौधरी को लेकर बात की जाए तो वह अभी भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी बैक इंजरी से ठीक होने के लिए रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. पिछले सीजन में मुकेश चौधरी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करते हुए 13 मुकाबलों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान मुकेश ने एक मैच में सिर्फ 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आगामी सीजन में अपना पहला मुकाबला 31 मार्च को गतविजेता गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है