आईपीएल पर चोटों का साया, आठ टीमों के 12 से ज्यादा स्टार खिलाड़ी चोटिल, RCB-CSK सबसे ज्यादा प्रभावित
इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू होने में तीन दिन का समय रह गया है, लेकिन इस बार लीग में कई स्टार क्रिकेटर चोटिल होने के चलते खेलते नजर नहीं आएंगे। जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, जॉनी बेयरस्टो, काइल जेमीसन, विल जैक्स, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे क्रिकेटर जहां लीग से बाहर हो चुके हैं तो वहीं जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार, मोहसिन खान, लोकी फर्ग्यूसन, मुकेश चौधरी जैसे क्रिकेटरों का इसमें खेलना तय नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेटरों की चोट से सबसे ज्यादा प्रभावित टीमें हैं, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और गत विजेता गुजरात टाइटंस ही अब तक ऐसी टीमें हैं, जिन पर चोटों का साया नहीं दिखाई पड़ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान श्रेयस चोटिल हो गए थे। उनका खेलने पर संशय बना है। यही वजह है कि केकेआर ने राणा को कप्तान चुना है। कोलकाता के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन का भी चोट के चलते शुरुआत में खेलना तय नहीं है
मुकेश चौधरी पर भी संशय
बुमराह के बाद मुंबई की निगाहें आर्चर पर
मोहसिन खान भी चोटिल
संदीप शर्मा लेंगे प्रसिद्ध की जगह
राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर पंजाब किंग्स के पूर्व गेंदबाज संदीप शर्मा को अपने खेमे में शामिल कर लिया है। कृष्णा पीठ के निचले हिस्से की चोट से अब तक नहीं उबरे हैं। लीग के 104 मैच में 114 विकेट लेने वाले संदीप शर्मा गेंद को दोनों ओर स्विंग कराते हैं। उन्हें 50 लाख के बेस प्राइज में लिया गया है। वह लीग में पिछले 10 सत्रों से खेल रहे हैं