सोबनमाजरा से बरूणा मार्ग का निर्माण शुरू:नालागढ़ विधायक केएल ठाकुर बोले- 5KM सड़क 3 करोड़ से होगी तैयार
नालागढ़ हिमाचल के सोलन स्थित नालागढ़ के सोबन माजरा से बरूणा मार्ग पर टायरिंग का कार्य शुरू हुआ। 3 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर सड़क को पक्का किया जाएगा। इस मार्ग की हालत लंबे समय से ख़राब चल रही थी। जिसके कारण सोबनमाजरा, कशमीरपुर बरूणा व दयोली के लोग काफी परेशान थे। जिसका कार्य नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर शुरू करवाया।
MLA केएल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य के आशीर्वाद से नालागढ़ विधानसभा के सोबन माजरा से बरूणा और दयोली रोड का कार्य पूजा अर्चना करके शुरू करवा दिया गया है, जो की जनता की बहुत बड़ी डिमांड थी।
अधिकारियों को निर्देश गुणवत्ता के साथ हो कार्य
केएल ठाकुर ने बताया कि पहले इसे 2 किलोमीटर तक पक्का किया जाएगा। आगे बचे हुए तीन किलोमीटर रोड को भी चौड़ा करके पक्का किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सड़क चंगर क्षेत्र की जनता का मुख्य मार्ग है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की इस रोड के कार्य को गुणवत्ता के साथ तैयार किया जाए।