CM सुक्खू ने कल फिर बुलाई कैबिनेट:सदन में पेश होने वाले अध्यादेश को मंजूरी को रखा जाएगा; आउटसोर्स पर भी चर्चा संभावित
शिमला हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कल को फिर से कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान छह दिन के भीतर यह दूसरी कैबिनेट होगी। इससे पहले 24 मार्च को ही मुख्यमंत्री सुक्खू ने कैबिनेट मीटिंग ली है।
कल ही विधानसभा में फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का बजट पास होगा। बजट सत्र के बाद प्रदेश सचिवालय के शिखर हाल में कैबिनेट मीटिंग होगी। इसमें विधानसभा में पेश किए जाने वाले अध्यादेश मंजूरी के लिए रखा जाएंगा और कांग्रेस सरकार की गारंटियों पर मंथन होगा।
संभव है कि कल की कैबिनेट में आउटसोर्स कर्मचारियों को भी चर्चा हो सकती है, क्योंकि 1600 से ज्यादा कर्मचारी बाहर हो गए है। 31 मार्च को सैकड़ों और कर्मचारी बाहर होने वाले है। इनकी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के साथ सरकार का एग्रीमेंट खत्म होने जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट में कर्मचारियों को DA की किश्त जारी करने को लेकर भी चर्चा हो सकती है, क्योंकि सरकार ने एक सप्ताह के भीतर 3200 करोड़ के लोन के लिए आवेदन कर