Thu. Nov 7th, 2024

भारत में कब और कहां देखें आईपीएल 2023 मैचों का लाइव टेलीकास्ट

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू होने में सिर्फ 2 दिन बाकी हैं. चार साल बाद इस टूर्नामेंट की घर और बाहर ( Home and Away) फॉर्मेट में वापसी हो रही है. आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी. इस सत्र का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच होगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2023 के मैचों को लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए भारत में कब और कहां देख सकते हैं.

आईपीएल 2023 में खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण पिछले सीजन की तरह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. यह प्रसारण एसडी और एचडी दोनों में होगा. इसका विवरण हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगा.

आईपीएल 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में उपलब्ध रहेगी. जियो ने यह एलान किया है कि इन मैचों को 4k रेज्ल्यूशन में देखा जा सकता है. मैचों का प्रसारण देश भर में 12 भाषाओं में होगा. एप के जरिए मोबाइल, टैबलेट्स और लैपटॉप पर इन मैचों का आनंद लिया जाएगा.

लैपटॉप और पीसी पर कैसे देखें आईपीएल 2023?

जो दर्शक लैपटॉप या पीसी का इस्तेमाल करते हैं वे जियो सिनेमा की बेवसाइट पर जाकर फ्री में मैच देख सकते हैं.

क्या होगी मैच टाइमिंग?

आईपीएल 2023 के लीग मैच दोपहर बाद 3.30 और शाम में 7.30 बजे से खेले जाएंगे. वहीं सभी प्लेऑफ मुकाबले शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे.

आईपीएल 2023 में क्या होगा नया?

आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया जाएगा. अब प्रत्येक टीम चार खिलाड़ी सब्स्टीट्यूट के तौर पर रख सकेगी. मैच को दौरान इनमें से खिलाडियों का उपयोग किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *