राजकीय मेडिकल कॉलेज मेंं आयोजित हुआ फ्रेशर परिचय समारोह
श्रीनगर। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान श्रीनगर में एमबीबीएस बैच 2022 में प्रवेशित छात्र-छात्राओं का फ्रेशर परिचय समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर छात्र-छात्राओं की गढ़वाली, जौनसारी, हिमाचली और हिंदी गीतों की शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
रविवार को मुख्य अतिथि हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हेमचंद्रा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कुलपति को पहाड़ी टोपी पहनाकर एवं स्मृति चिंह्न भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर कुलपति डॉ. चंद्रा ने कहा कि चिकित्सा सेवा एवं चिकित्सा शिक्षा में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में बेहतर व गुणात्मक सुधार आया है। विगत पांच साल के भीतर यहां एमबीबीएस कोर्स की सीटें बढने से लेकर पीजी कोर्स की मान्यता मिलना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के समस्त संकाय सदस्यों को पूरे मनोयोग के साथ पर्वतीय क्षेत्र के इस मेडिकल कॉलेज को और आगे बढ़ाने व बेहतर से बेहतर कार्य करने का आह्वान किया है। इस मौके पर बाल रोग विभाग के एचओडी प्रो. व्यास राठौर, प्रो. दीपा हटवाल, डॉ. नियति, एसो. प्रोफेसर डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, डॉ. नवज्योति बोरा, डॉ. मोनिका, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. एके पांडेय आदि मौजद थे