सिंचाई के लिए खेतों में लगाए जाएंगे आर्टिजन कूप
रुद्रपुर। जिले में किसानों का आय बढ़ाने, सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लघु सिंचाई विभाग ने खेतों में आर्टिजन कूप और सोलर बोरिंग के लिए कवायद शुरू की है। इसके लिए लघु सिंचाई विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर जिला योजना से दो करोड़ छिहत्तर लाख रुपये की मांग की है।
जिले की विभिन्न ग्राम सभाओं में सिंचाई सुविधा के लिए आर्टिजन कूप लगाए जाने हैं। इनके लिए आर्टिजन एरिया (जमीन में अधिक मात्रा में जमा पानी) का सर्वे कर इनको लगाया जाता है। इसमें जमीन के अंदर होने वाले दबाव से पानी को आर्टिजन कूप के माध्यम से निकलता है। किसान इसका प्रयोग सिंचाई के लिए करते हैं। इसमें डीजल का खर्चा नहीं आता है।
जिले के गदरपुर, बाजपुर, सितारगंज, रुद्रपुर, काशीपुर ब्लॉक की विभिन्न ग्राम सभाओं में सिंचाई के लिए 19 आर्टिजन कूप और 17 सोलर बोरिंंग भी लगाए जाने हैं। लघु सिंचाई विभाग के ईई सुशील कुुमार ने बताया कि जिले में सिंचाई व्यवस्था सुधारने के लिए आर्टिजन कूप लगाए जाएंगे। गदरपुर ब्लॉक की कुछ ग्राम सभाओं में सोलर बोरिंग लगाने के साथ गूल का भी निर्माण किया जाएगा। इन सभी कार्यों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बजट की मंजूरी मिलने पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा