एक सप्ताह के भीतर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण चिह्नित करें : डीएम
चंपावत। सरकारी भूमि में हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में संपन्न हुई। डीएम ने कहा कि सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को संबंधित विभाग एक सप्ताह के भीतर चिन्हित कर संबंधित को नोटिस दे।
उन्होंने कहा कि जिस भी विभाग की भूमि में अतिक्रमण हुआ है उस संबंधित विभाग का दायित्व है कि अतिक्रमण जल्द से जल्द हटे। उन्होंने कहा कि वन विभाग, लोनिवि, सिंचाई, राजस्व, रेलवे और नगरपालिका के साथ बैठक कर चिह्नित किए गए अतिक्रमण स्थलों से तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई शुरू करना सुनिश्चित करें। इस कार्य को एक अभियान के तहत लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में की जाने वाली प्रत्येक दिन की कार्रवाई उन्हेंं भी उपलब्ध कराई जाए।
एसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष और संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। बैठक में डीएफओ आरसी कांडपाल, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम सदर रिंकू बिष्ट सहित लोनिवि, सिंचाई और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार और थानाध्यक्ष उपस्थित रहे