Thu. Nov 7th, 2024

आज से शुरू होंगी उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं

जसपुर। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद की अरबी-फारसी की परीक्षाएं बुधवार से शुरू होंगी। परीक्षा के लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 2363 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

परिषद के उप रजिस्ट्रार अब्दुल यामीन ने बताया कि अरबी-फारसी की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल, फाजिल परीक्षा 10 मई से शुरू होकर 17 मई तक संपन्न होगी। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक एक ही पाली का कार्यक्रम तय किया गया है। ऊधमसिंह नगर जिले में छह एवं हरिद्वार में दो, देहरादून व नैनीताल में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 12 व 14 मई को दो दिन का अवकाश रहेगा। परीक्षा में देहरादून से 148, हरिद्वार से 465, नैनीताल से 145 और ऊधमसिंह नगर से 1605 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिसमें मुंशी के 372, मौलवी के 674, आलिम के 427, कामिल के 675 व फाजिल के 215 परीक्षार्थी शामिल हैं।

यहां होंगी परीक्षाएं
जनपद देहरादून में मदरसा अबुल कलाम आजाद बड़ा भारूवाला, नैनीताल में मदरसा ईशातुल हक किदवई नगर हल्द्वानी, हरिद्वार में मदरसा अरबिया रहमानिया रुड़की व मदरसा नूर साबरी इंटर कॉलेज, नसीरपुर कला, ऊधमसिंह नगर में मदरसा अरबिया अहले सुन्नत बदरूल उलूम जसपुर, मदरसा इस्लामियां मिस्सरवाला, मदरसा गरीब नवाज व मदरसा अलहिदायतुल इस्लाम केलाखेड़ा, मदरसा फैजुल मुस्तफा रजा पब्लिक स्कूल रूदपुर, मदरसा गौसिया इस्लाम नगर खटीमा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

मदरसा परिषद की परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरह संचालित की जाएंगी। परीक्षा पूर्णत: नकल विहीन हो इस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। प्राथमिकता है कि परीक्षा शांत तरीके से संपन्न हो। – अब्दुल यामीन, उप रजिस्ट्रार, उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *