Thu. Nov 7th, 2024

ऊधमसिंहनगर जिले में पकड़े गए 11 नकलची

रुद्रपुर/काशीपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा में आंतरिक उड़नदस्तों ने मंगलवार को प्रभावी कार्रवाई की। इस दौरान 11 परीक्षार्थी रंगेहाथ पकड़े गए। इनमें काशीपुर के आठ और रुद्रपुर के तीन परीक्षार्थी शामिल हैं। आरोपी विद्यार्थियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

एसबीएस डिग्री कॉलेज रुद्रपुर में स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा को पूरी शुचिता और गरिमा के साथ कराया जा रहा है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए कॉलेज की आंतरिक उड़नदस्ते की टीम नकल करते तीन विद्यार्थियों को पकड़ चुकी है।

प्राचार्य डॉ. कमल किशोर पांडेय ने बताया कि आंतरिक उड़नदस्ते में प्रो. डॉ. एके पालीवाल, प्रो. डॉ. मनोज पांडेय, प्रो. डॉ. पूनम रौतेला, डॉ. हरीश चंद्रा, डॉ. रिनू रानी, डॉ. नरेश कुमार आदि शामिल हैं। परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स प्रतिबंधित किए गए हैं।
वहीं राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के परीक्षा प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्र कुशवाहा ने बताया कि आंतरिक उड़नदस्ते ने दो दिन में सात छात्राएं और एक छात्र समेत आठ नकलची पकड़े गए हैं। उड़नदस्ते में शामिल डॉ. एसएन राव, डॉ. महिपाल सिंह, आशा राणा, डॉ. जानकी सुयाल ने सोमवार सुबह की पाली में बीएसी द्वितीय वर्ष की गणित परीक्षा के दौरान तीन छात्राओं को नकल करते पकड़ा। इनमें से दो छात्राओं के पास पर्ची में लिखा मिला जबकि एक छात्रा के पास मोबाइल में प्रश्नोत्तर की फोटो मिली। विवि में सूचना देने के बाद छात्रा का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर परीक्षा कॉपी के साथ संलग्न करके भेजा जा रहा है। शाम की पाली में बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमके सिन्हा, डॉ. एके मौर्या, डॉ. स्नेहलता, डॉ. मुकेश जोशी, डॉ. आशा राणा ने दो छात्राओं को नकल करते पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *