हर गांव में बढ़ी इंटरनेट की गति
काशीपुर। बीएसएनएल को भारत सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत भारत उद्यमी के नाम से इंस्टॉलेशन शुल्क रहित इंटरनेट के हाईस्पीड फाइबर (एफटीटीएच) कनेक्शन घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य मिला है।
बीएसएनएल के वरिष्ठ एसडीओ सर्वेश चौहान ने बताया कि काशीपुर और जसपुर के ग्रामीण क्षेत्र में बीएसएनएल की ओर से फाइबर की उपलब्धता के मुताबिक बिना इंस्टॉलेशन शुल्क के एफटीटीएच के कनेक्शन लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि काशीपुर और जसपुर के हर गांव में बीएसएनएल ने अपनी फाइबर केबल बिछा दी है।
इंस्टॉलेशन चार्ज फ्री होने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता अपने घर में बीएसएनएल का फाइबर कनेक्शन लगवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। अब ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के बच्चे ऑनलाइन क्लासेस भी कर पा रहे हैं। बीएसएनएल की ओटीटी कंटेंट को भी अपने टीवी पर चला पा रहे हैं।
ओटीटी कंटेंट में बीएसएनएल ग्रामीण क्षेत्र में हॉट स्टार, जी-5, सोनी लाइव जैसे चैनल प्लान के अनुसार ले सकते हैं। एसडीओ चौहान ने बताया यह सुविधा ग्रामीण क्षेत्र में उन गृहस्वामियों को मिलेगी जहां पर बीएसएनएल फाइबर उपलब्ध हो। उन्होंने बताया इस योजना में इंस्टॉलेशन चार्ज शुल्क फ्री है। इसका मासिक प्लान 329 रुपये से शुरू होगा। उपभोक्ता अपनी मर्जी से प्लान चुन सकते हैं