रुद्रपुर डाकघर में बन रहा नया पार्सल हब
रुद्रपुर। लोगों तक शीघ्र डाक पहुंचाने के लिए डाक विभाग को तीन वाहन मिले हैं। अव्वल दर्जे के पार्सल हब के लिए 1500 वर्ग फीट जमीन पर नया भवन बनाया जा रहा है। करीब डेढ़ महीने में नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा।
अभी डाकघर के भीतर से ही पार्सल हब का संचालन होता है। गाजियाबाद और मुरादाबाद से पहाड़ी क्षेत्रों को भेजे जाने वाले पार्सल रुद्रपुर डाकघर में आते हैं। यहां से पार्सल को संबंधित लोगों तक भेजा जाता है। रुद्रपुर डाकघर में संचालित पार्सल हब में जगह की कमी की वजह से डाक की छंटनी का काम प्रभावित होता है। इस समस्या को सुलझाने के लिए डाकघर की खाली पड़ी जमीन पर पार्सल हब के लिए नया भवन बनाया जा रहा है। इसमें अनेक स्थानों से आने वाली डाक के बड़े पैकेट बनाकर गंतव्य तक भेजे जाएंगे।
पहाड़ी क्षेत्रों से डाक लाने और ले-जाने के लिए विभाग को तीन बड़ी गाड़ियां भी मिलीं हैं। इससे पार्सल कम समय पर संबंधित पते पर पहुंच जाएगा।
डाकघर के एसआरओ कुबेर सिंह ने बताया कि भवन निर्माण कार्य पूरा होते ही पार्सल हब को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। तब पार्सल की छंटनी करने और पार्सल रखने के लिए पर्याप्त जगह मिल सकेगी। इससे पार्सल को लोगों तक पहुंचाने में अधिक समय लगता है