पेयजल, नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने के मुद्दे छाए
लोहाघाट (चंपावत)। नगर में गहराते पेयजल संकट सहित कई जन मुद्दों पर लोगों ने चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान नगर की कई समस्याओं पर चर्चा करने के साथ उनके समाधान की मांग की गई।
मंगलवार को एकता चौक पर आयोजित चौपाल में लोगों ने नगर में गहराते पेयजल संकट के समाधान की मांग को उठाया। लोगों ने कहा कि राज्य गठन से लोग लोहाघाट नगर की पानी की समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है। लोगों ने पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को जमीनी रूप देने के साथ वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कोलीढेक झील से पानी लिफ्ट कर समस्या का समाधान करने की बात कही।
चौपाल में मौजूद पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल ने कहा कि उन्होंने विधायक रहते हुए कोलीढेक झील का निर्माण कराया। यहां से लिफ्ट योजना के लिए शासन से 19 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए गए थे। प्रथम चरण में लिफ्ट योजना के लिए सर्वे का कार्य भी पूरा हो गया था। फर्त्याल ने कहा कि कहा कि सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के धरातल में आने में लंबा समय लगेगा। कोलीढेक झील से पेयजल योजना कम समय में बनकर तैयार होगी, लोगों को इसका पूरा लाभ मिलेगा। लोगों ने नगर की नजूल भूमि को भी जल्द फ्री होल्ड कराने की मांग उठाई। इस मौके पर पर सतीश गड़कोटी, नवीन खर्कवाल, शैलेंद्र राय, आशू वर्मा, नवीन जोशी, सचिन चतुर्वेदी, शिवम वर्मा आदि मौजूद रहे