चंपावत के 16 आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे आधुनिक
चंपावत। जिले में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित 16 आंगनबाड़ी केंद्रों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। विभाग की ओर से चयनित इन आंगनबाड़ी केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए जिला योजना में 25 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी आरपी सिंह के अनुसार पाटी विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्र सिरतोली, बाजगांव, पाटी, सिब्योली, बिनवालगांव, गरसाड़ी में 11 लाख रुपये से फर्श मरम्मत, टाइल्स, छत और दीवार मरम्मत, खिड़की-दरवाजों की मरम्मत और रंगरोगन का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा लोहाघाट ब्लाॅक के जमरसौं, मौड़ा, सेलपेडू और हरखेड़ा आंगनबाड़ी केंद्रों में पांच लाख रुपये से और चंपावत विकासखंड में सिमल्टा, दुबडजैनल, दियूरी आंगनबाड़ी केंद्रों में चार लाख रुपये से और अनुसूचित जाति बहुल नरसिंहडांडा, पढालना और बिंडातिवारी आंगनबाड़ी केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए जिला योजना में पांच लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। जिले में 540 आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 हजार से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं।