शिक्षकों के हितों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी
काशीपुर। राजकीय शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई का पंचम द्विवार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों की समस्याओं पर मंथन किया गया। वक्ताओं ने किसी भी स्तर से दुर्गम व सुगम श्रेणी के आधार पर भेदभाव नहीं करने की बात कही। कहा कि समाज का निर्माण शिक्षक ही करता है। ऐसे में उसके सम्मान की रक्षा व हितों की रक्षा करना शासन व सरकार की जिम्मेदारी है। इस दौरान संघ की नई कार्यकारिणी का गठन कर राकेश सिंह यादव को संघ के अध्यक्ष चुना गया।
बुधवार का राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में संघ के अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीयू के चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने शिक्षकों की समस्या और उसके समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरकार से स्थानांतरण में दुर्गम व सुगम दोनों स्तर पर अनिवार्य स्थानांतरण की मांग की। जिला मंत्री राज कुमुद पाठक ने शिक्षा नीति और स्थानांतरण नीति बनाते समय संगठन के पदाधिकारियों को भी शामिल करने की मांग की। वहां पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, प्रांतीय संयुक्त मंत्री योगेश घिल्डियाल, जिला उपाध्यक्ष नीरज चौहान, संगठन मंत्री छत्रपाल सिंह, उपाध्यक्ष ममता शर्मा, कुंती यादव, संजीव कुमार, लक्ष्मीदत्त कबड़वाल, जितेंद्र कुमार गौतम आदि थे