Thu. Nov 7th, 2024

विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया अस्पताल का निरीक्षण

लोहाघाट (चंपावत)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) की सचिव शिवानी पसबोला ने बुधवार को उप जिला अस्पताल, न्यायिक बंदीगृह, तहसील कार्यालय, थाना, केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

प्राधिकरण की सचिव ने चिकित्साधीक्षक डॉ. जुनैद कमर को रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने, अस्पताल में सफाई रखने, निरीक्षण वाली जगहों पर डीएलएसए के लीगल एड क्लीनिक को सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएलवी के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं को रख सकते हैं और कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य संदीप त्यागी से छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के लिए कार्यशाला आयोजित करने के लिए भी कहा। तहसील के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विजय गोस्वामी को समय से लोगों के विभिन्न प्रमाणपत्र जारी करने के निर्देश दिए।

न्यायिक बंदीगृह में विचाराधीन कैदियों की समस्याएं सुनकर प्राधिकरण की ओर से देय सुविधाओं की जानकारी दी। इस मौके पर प्राधिकरण के डिफेंस काउंसिल विजय राय, एसआई कुंदन सिंह बोहरा, सुष्मिता राणा, पीएलवी राजीव मुरारी, गोविंद सिंह महर, हेमलता जोशी, गोपाल सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *