प्रशासन ने शत्रु संपत्ति को कब्जे में लिया
शहर के कैमल बैक में जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने शत्रु संपत्ति (1600 स्कवायर मीटर जमीन) को अपने कब्जे में ले लिया है। बाजार में इस संपत्ति की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि कैमल बैक दिलाराम स्टेट की 2/9 हिस्सा जो शत्रु संपत्ति भारत सरकार गृह मंत्रालय के स्वामित्व की थी। उसे जिलाधिकारी के आदेश पर मौजूदगी में कब्जे में ले लिया। कहा जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण दंडनीय अपराध है।
कहा नायब तहसीलदार, पालिका के ईओ, लोनिवि सहित चार लोगों के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने सीमांकन किया था। उसके बाद जमीन के 2/9 हिस्से को कब्जे में लिया गया। जानकारी के अनुसार दिलाराम स्टेट में करीब 10 बीघा जमीन के नौ हिस्सेदार थे।
जिसमें दो हिस्सेदार उस दौरान पाकिस्तान चले गए। इस जमीन पर जो शत्रु संपत्ति थी। उसको जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया। प्रशासन ने इस भूमि पर अपना बोर्ड लगा दिया