डीएम ने किया प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन इकाई का निरीक्षण
उत्तरकाशी। डीएम अभिषेक रूहेला ने मनेरी में बने जिले के पहले खंड स्तरीय प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन एवं संघनन इकाई का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन एवं संघनन इकाई में यात्रा रूट के प्लास्टिकों को एकत्रित किया जाएगा जिसका निस्तारण यहीं पर किया जाएगा। जनपद के सभी विकासखंडों में पंचायत राज और स्वजल विभाग की ओर से यह प्लांट लगाए जा रहे हैं। मनेरी गांव के ग्राम प्रधान प्रताप रावत ने डीएम से मनेरी झील में नौकायन शुरू करने की मांग की। इस मौके पर परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, प्रताप मटूड़ा, विवके नौटियाल, गोविंद सिंह पडियार, जबर सिंह रावत, रविंद्र रावत, राजवीर, धर्मेंद्र, राम, अंकित, धनपाल, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।