ढकना बडोला में बनेगा चंपावत का स्टेडियम
चंपावत। लंबे समय से नहीं बन पा रहे चंपावत के स्टेडियम के बनने की फिर से आस जगी है। स्टेडियम के लिए नए सिरे से जमीन की तलाश शुरू की गई है। शहर से चार किलोमीटर दूर ढकना बडोला क्षेत्र में जमीन को शुरुआती रूप में चयनित किया गया है। प्रस्ताव को निदेशालय भेजा जाएगा। भूमि का मृदा परीक्षण कराने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
तीन मुख्यमंत्रियों के एलान करने के बावजूद डेढ़ दशक बाद भी चंपावत में स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जमीन की कमी से स्टेडियम का काम रुका हुआ है। स्टेडियम न होने से प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के आयोजन में समस्या होती आती हैं। चंपावत की सभी खेल गतिविधियां जीआईसी के गोरलचौड़ स्थित खेल मैदान में करनी पड़ती हैं। अब यहां से चार किलोमीटर दूर ढकना बडोला में 270 नाली सरकारी जमीन को स्टेडियम के लिए देखा गया है।
स्टेडियम के लिए गोरलचौड़ मैदान के विस्तारीकरण वाले विकल्प की संभावना कम होने के बाद फिर से नए सिरे से जमीन देखी जा रही है। ढकना बडोला क्षेत्र में जमीन मिली भी है। स्टेडियम के लिए इस जमीन के प्रस्ताव को निदेशालय भेजने के बाद अनुमोदन मिलने पर मृदा परीक्षण और अन्य कार्रवाई की जाएगी।
बीसी पंत, जिला क्रीड़ाधिकारी, चंपावत।