लंबित प्रकरणों को जल्द निपटाने, इंडेक्स ऑनलाइन करने के निर्देश
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित प्रकरणों को जल्द पूरा करने, रजिस्ट्री के दौरान अभिलेखों के साथ खतौनी लगाने और इंडेक्स ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त को बताया गया कि रिकार्ड रूम में वर्ष 1958 से अब तक के दस्तावेज रखे गए हैं। सहारनपुर से प्राप्त अभिलेख भी रखे गए हैं। उन्होंने अभिलेखों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि क्रय-विक्रय के दौरान प्राप्त दस्तावेजों का इंडेक्स तैयार करने को कहा। इसमें रजिस्ट्री से संबंधित भूमि के क्रय-विक्रय के तीन या बारह साल का ब्योरा (जो भी अधिक हो।) शामिल करने को कहा।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग खरीद फरोख्त से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि भूमि पर किसी न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश तो नहीं है। गोल्डन फॉरेस्ट एवं पीएसीएल से संबंधी कोई मामला न हो। उन्होंने कहा कि प्रमाणित खतौनी अपलोड करना जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि खरीद-फरोख्त के समय बंधक संपत्ति के बारे में पोर्टल से सर्च रिपोर्ट प्राप्त करें।
एडीएम ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम तक नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कुल 250 विलेख पंजीकृत हुए। निरीक्षण के दौरान उप निबंधक आरडी मिश्रा, डीएम डोभाल सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे