बलियानाला में जल्द शुरू होंगे सुरक्षात्मक कार्य: डाॅ. संधू
नैनीताल। मुख्य सचिव डाॅ.एसएस संधू ने कहा कि नैनीताल के बलियानाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन को लेकर सरकार गंभीर है। बलियानाला में भूस्खलन रोकने के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है और जल्द ही यहां सुरक्षात्मक कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।
डाॅ. संधू बृहस्पतिवार शाम तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत यहां पहुंचे हैं। पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि बलियानाला नैनीताल के लिए गंभीर मुद्दा है। बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग ने बलियानाला में सुरक्षात्मक कार्य कराने संबंधी डीपीआर तैयार की है। जल्द ही बलियानाला क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। बलियानाला के अतिरिक्त पिछले वर्षों के दौरान नैनीताल की ठंडी सड़क में भी भूस्खलन हुआ है। मुख्य सचिव ने कहा कि ठंडी सड़क पर भूस्खलन रोकने के अलावा उसके सौंदर्यीकरण की योजना है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ठंडी सड़क पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र को इस तरह से सौंदर्यीकृत किया जाए कि उसे देखने के लिए सैलानी भी यहां पहुंचें। तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ साथ विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। इधर कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी (प्रोटोकाल) राहुल साह ने बताया कि मुख्य सचिव डाॅ. संधू शुक्रवार शाम 4:30 बजे राज्य अतिथि गृह सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 14 मई को वह देहरादून रवाना हो जाएंगे।